नीचे कुछ सबसे New Romantic Shayari दी गई हैं। आप शायरी को कॉपी कर सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं या बस Images को आगे बढ़ा सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक कि शायरी आपकी वास्तविक भावनाओं का वर्णन करती है।
उसके लिए Romantic Shayari Hindi का यह संग्रह आप दोनों को याद दिलाएगा कि क्यों प्यार और तुम्हारा प्यार किया जा रहा है। प्यार ग्रह पर सबसे कीमती चीज है। यदि आप प्यार करने के लिए भाग्यशाली हैं और एक महान व्यक्ति से प्यार करते हैं, तो उसके लिए इन Shayari For love को ब्राउज़ करें और उसके साथ साझा करने के लिए सही संदेश ढूंढें। Shayari के इस संग्रह में एक प्रेम पर कुछ मार्मिक और गहरे विचार शामिल हैं जो आपके दिल को गर्म करने के लिए बाध्य हैं। हमने Love Shayari भी जोड़ी।
Hindi Romantic Shayari
कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की सारी कहानी कह देंगे, प्यार इतना है की तुम्हें अपनी बाहों मे समेत लेंगे।
उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतीं, हम बड़ी खामोशी से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से, मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
जियो इतना कि मरना मुश्किल हो जाए, हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए।
बड़े प्यारे हो तुम अब मेरे दिल के सहारे हो तुम, अब मेरे जिंदगी के हर राह के नजारे हो तुम।
किसी ने शिकायत की मेरी कि मैं इश्क़ में पड़ गया, मेरे मालिक ने कल मुझे नौकरी से दिया निकाल।
कर दे नज़रे करम मुझ पर मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।
तबाह कर डाला तेरी आँखों की मस्ती ने, हजार साल जी लेते अगर दीदार ना किया होता तो।
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना, कहीं से तुम बयाँ करते कहीं से हम बयाँ करते।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो, आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
उस शख्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा, वो परेशान होता है तो मुझे नींद नहीं आती है।
मोहब्बतों के ये दरिया उतर न जाये कही, जो गुलाब दिल मैं झख्मो से भर न जाये कही।
तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो, बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो।
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू, जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
मेरी मोहब्बत पे ऐतबार तो किया होता ऐ जान, किसी और के होने से पहले मेरा इंतज़ार तो किया होता।
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो, कल में आज ऐसी बात हो न हो, आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
कास तुम पूछो की तुम मेरे क्या लगते हो, तो मै गले लगाउ और कहु सब कुछ तुम ही लगती हो।
ठुकरा दे कोई कहत को तू हास् के सह लेना, प्यार की तबियत मैं ज़बर जस्ती नहीं होती।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
एक उम्र है जो मुझे बितानी है उसके बगैर, और एक रात है जो मुझसे कटती नहीं।
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर खुले बाल बांधती है, कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं।
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे, ज़िंदगी में जो कभी ना तन्हा करे, जान बन के उतार जाएगा उसकी रूह में, जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे।
उनकी यादो को प्यार करते है, लाखो जनम उन पर निसार करते है, अगर राह में मिले वो आपसे, तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।