Birthday Status
Birthday Wishes in Hindi | Birthday Status
Birthday Wishes in Hindi:-नमस्कार दोस्तो! Birthday Wishes देना चाहते हैं? Birthday Status की इस सूची में से चुनें। Happy Birthday Wishes, हिंदी भाषा में जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Birthday Wishes For Friend:- हम जानते हैं कि आज आपके मित्र का Birthday है। तो यहाँ हमने इस Birthday Wishes For Friend In Hindi को पोस्ट किया है.
“दुआ है कि हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पर आपका 👉नाम हो,
किसी मुश्किल में आप हार ना माने,
हमारी दुआ हर दम आपके 🕑साथ हो।”
“दोस्तो की जुदाई का गम ना करना,
दूर रहो तो भी दोस्त कम ना करना,
अगर मिले ज़िंदगी के किसी मोड़ पर हम,
तो हमे देख कर अपनी आँखे बंद ना करना।”
🎂Happy Birthday🎂
“हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आजतक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नहीं।”
🎊Happy Birthday🎊
“जीवन के 🚶रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है 💞दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।”
“दिल😋 से निकली है दुआ हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां,
😔गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक ख़ुशी😋 कम कर ले हमारी।”
“तमाम उम्मीदें हों पूरी आपकी,
न कोई 💕दिल में अरमान रहे,
बने 💐फूल रहगुजर आपकी,
मंज़िल आपकी शादिर रहे।”

“सूरज रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
💐फूलों ने हंस-हंसकर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया।”
“आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
🌞चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी 🌎दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।”

“बुलंद रहे सदा आपके सितारेटलती रहें,
आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी।”
“दोस्त तू हैं मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो 😍तेरा जन्मदिन यारा,
मेरी कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास न हो प्यारा 👦चेहरा तेरा।”
“हर छन हर पल मिले,
ज़िंदगी में 💓प्यार ही प्यार,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार,
जन्म 🌞दिन की बधाई हो।”
“दोस्ती किसी से कुछ यूँ निभा लो,
की उसके 💝दिल के सारे गम चुरा लो,
इतना असर छोड़ दो किसी पर 👭दोस्ती का,
की खुदा भी आकर बोले हमे अपना दोस्त बना लो।”
“जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों 💗प्यार💗 तुम्हे,
🎂जन्मदिन🎂 की बहुत बहुत बधाई तुम्हे।”
“एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब ✨हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराए 💝दिलो जान से।”
“तुम्हारे इस खास दिन पर मैं,
सिर्फ इतना कहूंगा कि 💃तुम्हारी,
फ़िक्र भी उसी तरह ख़ास है,
जिस तरह तुम्हारी ❣दुआओं,
का तरीका सबसे जुदा है।”
“बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू।”
🎉जन्मदिन की खूब शुभकामनाये🎉

“हम आपके दिल में रहते है
इसलिए हर दर्द सहते है,
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको.
इसलिए एडवांस में 🎈हैप्पीबर्थडे🎈 कहते है।”
“फूल💐 बनकर मुसकराना ज़िंदगी,
मुस्कारके गुम भूलना ज़िंदगी,
जीत कर कोई 😊खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी।”
“जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो,
हर 🌞दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल 🎂जन्मदिन🎂 मानते रहो।”
“हो पूरी 💕दिल की हर खवाहिश तुम्हारी
ओर खुशियों का जहां मिले तुम्हे,
अगर आज मांगो तुम 🌤आसमाँ का तार,
तो खुदा दे देगा सारा आसमान तुझे।”
“ज़िन्दगी में कुछ ख़ास 💬दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलों में
आज वो हसी 👩मुबरख बाद का तोफहा ले लो।”
“आसमान का चाँद तेरी 🌎बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी 🤗हाथों में हो।”
“तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या 🎊उपहार दू,
कोई अच्छा सा 💐 फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या 💝गुलाब दू।”
“तोहफे में दिल दूँ या दूँ ✨चाँद सितारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है,
दामन में भर दूँ हर पल 😊ख़ुशी मैं तुम्हारे।”
“तोहफा मैं तुझे आज मेरा 💗दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने 💞दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ।”
“तुम्हारा साथ होता है तो मुश्किलों का एहसास तक नहीं होता,
मैं 😋खुशनसीब हूँ कि तुम्हारे जैसा दोस्त मुझे मिला,
तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी 👭शुभकामनाएं।”

“तोहफा मैं तुझे आज मेरा 💕दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने 💕दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और 😉तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ।”
Happy Birthday Wishes For Best Friend
“हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे ,
हर ग़म से आप अनजान रहें ,
जिसके साथ महक उठे आपकी 👩ज़िंदगी ,
हमेशा आपके पास वह इंसान 👭रहे।”
“ऐ खुदा मेरे यार का दामन 😊खुशियों से सजा दे,
उसके 🎂जन्मदिन🎂 पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे।”
“जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमाँ भी खूब रोया था,
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था।”
🍬हैप्पी बर्थडे🍬
“आपको पता है आप तब 👉बूढ़े होंगे जब आपके,
बर्थडे कैंडल्स के लिए आपको अपने 🎂केक से,
ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.
“जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही 😊मुस्कान रहे,
देता है 💝दिल ये दुआ आपके,
ज़िन्दगी में आपके हर दिन,
खुशियों की 🌤बौछार हो।”
“फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी 👀निगाह में,
कदम🕺कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।”
“ज़रूर तुमको किसी ने 💕दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा,
😔मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
भगवान ने जब ज़मीन पर तुमको उतारा होगा।”

“खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद ✨सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना 😊हँसाए आपको।”
“सूरज रौशनी ले कर आया,
और कोयल ने गाना गाया,
💐फूलों ने तो हंस कर बोला,
बहुत बहुत मुबारक हो आपका 🍬जन्मदिन🍬 आया।”
“जन्नत लगती है 🌎दुनिया माँ, जब तेरी गोद में सोता हूं,
प्यार तुझसे इतना है 👭माँ नाप नहीं मैं सकता हूं,
तू ही मेरा सब कुछ है 💖माँ जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं।”
“चाहे 🌎धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये 💞दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा।”
“आपका जन्म दिन हैं ☝ख़ास,
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास,
और आज पूरी हो आपकी हर 🤗आस।”
“तुम्हारी सालगिरह के दिन ये दुआ है हमारी,
जीतने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुमारी।”
🍬जन्म दिन की शुभकामनाएं🍬
“उगता हुआ 🌞सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ 💐फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार 😊खुशिया दे आपको।”
“😊मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से 🕺हमारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम 👉तुम्हारी।”

“🌞सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
💐फूलों ने हंस 😊हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।”
“देखो कैसे मटक रहे हो अरे,
कितना 💃उछल के चल रहे हो,
माना आप का जन्मदिन है,
पर इतना क्यों फुदक रहे हो चलो जी,
🎈जन्मदिन की बधाई🎈 हो।”
“मुस्कान आपके 😍होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं।”
💐Happy Birthday💐
“ऐ खुदा मेरे 👦यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर 🏃आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे।”
“जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें 👐मुबारक,
👀आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
😊जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की 😊हंसीं सौगात मुबारक।”
“जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या 🍾उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
🍫जन्मदिन🍫 की बहुत बहुत बधाई तुम्हे।”
“क्या दूँ ऐसी दुआ आपको,
जो आपके होंठों पर 😊मुस्कान ला दे ,
इतनी सी ही दुआ है मेरी,
✨ सितारों सी रौशन खुदा आपकी तक़दीर बना दे।”

“अगर दीपक में नूर न होता,
💝दिल तनहा इतना मजबूर न होता,
हम🕺 आते खुद बर्थडे विश करने आपको,
आशियाना अगर आपका इतनी 🎈दूर न होता।”
“खुदा बुरी नज़र से 👐बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।”
🍬जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये🍬
“आसमान की बुलंदियों पर 👉नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम🕺 तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।”
“🍫जन्मदिन🍫 के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं ✨सौगात मुबारक।”
“निकलता हुआ 🌞सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ 💐फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार 😊खुशियां दे आपको।”
“यही दुआ करता हूँ 👉खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारो खुशियाँ,
चाहे उनमे शामिल 🙎हम ना हो।”
“जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो,
हर ✨दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल 🎂जन्मदिन🎂 मानते रहो।”
“हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप 😊लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है आसमान 🌞सूरज के बिच,
जन्म दिन की शुभ कामनाये।”
Download All Birthday Wishes Images in Zip file – Click Here To Download
कृपया अपने comments के माध्यम से बताएं कि Birthday Wishes का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा.
You May Also Like