यदि आप दोस्ती के बारे में शायरी की तलाश में हैं। आप सही जगह पर आए है। हमने इस विषय पर Friendship Shayari की एक सूची तैयार की है। Shayari आपको दिखाने का एक शानदार तरीका है कि आपके Friend आपके जीवन में कितने खास हैं.
अपने सबसे अच्छे दोस्त के दिल को गर्म करने का तरीका खोज रहे हैं? हिंदी में कुछ महान Friendship Shayari देखें जो एक-दूसरे के लिए होने के बारे में सच्ची भावना को पकड़ते हैं। दोस्तों वह परिवार है जिसे आप चुन सकते हैं। अपनी सबसे अच्छी दोस्ती को बताएं कि वह इन Friend Shayari में से आपके लिए कितना मायने रखती है.
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते।
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर, अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो, मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं।
भले ही मेरे दोस्त कम हैं, पर जितने भी हैं एटम बम हैं।
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना, और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना।
गुनगुनाना तो किस्मत में लिखवा कर लाया था, लेकिन मुस्कुराने की वजह यारों से तोहफ़े में मिल गई।
ना सलाम याद रखना ना पैगाम याद रखना, छोटी सी दुआ है ए दोस्त मेरा नाम याद रखना।
किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना, और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना।
मेरी मौत पे किसी को अफ़सोस हो न हो ऐ दोस्त, पर तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफर चला गया।
और क्या लिखूं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों, वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर, ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता, शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता।
एक ख्वाहिस है दोस्तो के साथ जीने की, वरना मालूम तो हमको भी है मारना अकेला ही।
दिल के दरवाजो को हमेशा ही खुला रखती हूँ, कहा है उन्होंने देर लगेगी पर आएंगे जरूर।
वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं, जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं।
ए दोस्त हम हमेशा तुम्हे दिल से याद किया करते हैं, रहो हमेशा सलामत तुम बस यही ख़ुदा से फ़रियाद किया करते हैं।
दोस्त है मेरा बहारों जैसा, दिल है उसका दिलदारों जैसा, बहोत दोस्त नहीं रखते हम मगर, मेरा एक ही दोस्त है हज़ारों जैसा।
Dosti me jena dosti me marna himmat na ho to dosti na karna, dost hokar dosti ka haq ada karna agar mai bhool jauon to tum yaad karna..!
Kon Kehta hai dosti barabari mai hoti hai, Sach toh ye hai ki dosti mai sab barabar hote hain..!
Nazar ke samane, nazar ke paas koi rahata hai vo ho tum, zindagi ke kohare me se koi chehra ban ke ubharta hai vo ho tum..!
Khuda ke ghar se kuch gadhe yun faraar ho gaye, Kuch toh pakde gaye or kuch humare yaar ho gaye..!
Ye Dosti Ka Rishta Bada Ajib Hota Hai, Duriya Hote Huye Bhi Dil, Kitana Karib Hota Hai..!
गुण मिलने पर शादी होती है, और अवगुण मिलने पर दोस्ती।
कर्ज होता तो चुका देते धन होता तो लूटा देते, फर्क नही पड़ता तू कितनी महंगी चीज हैं, वक्त आने दे इसी धन को पूरी दुनियां को लुटा देंगे।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है, ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
Mangi khushiyan to zindagi de d, Andhero ne bhi humein roshni de di, Khuda se pucha mere liye kya haseen tohfa hai, Jawab mein usne aapki dosti de di..!
Related Post:-