Fb Status
Top 750+ Fb Status in Hindi | Status For Facebook Profile
Fb Status in Hindi:- बहुत से लोग अपने FB पोस्ट के लिए स्टाइलिश Status खोजते हैं। बेशक, आप हमेशा सबसे अच्छा प्रोफ़ाइल सेट करते हैं, यही कारण है कि हमने Fb Status एकत्र किया है, अपने पसंदीदा को चुनें और इसे अपने Facebook Status के लिए उपयोग करें।
यहां हमने Facebook Status के बिग कलेक्शन को देखते हुए इस स्टेटस को शेयर किया और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर किया Fb स्टेटस।
Short Fb Status in Hindi
“इतनी ठोकरे मारने के लिए तुम्हारा शुक्रिया ए ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो शिखा दिया।”
“अंदाज बदलने लगते है होठों पे शरारत होती है,
नज़रों से पता चल जाता है, जिस दिल मैं मोहब्बत होती है।”
“पर्ची जो तेरे दिल की आरजुओं की हाथ लग जाती अगर,
इश्क़ में तेरे हम भी नकल कर के पास हो जाते।”
“जब इंसान को समय और अपने एक साथ चोट देते हैं,
वो बाहर से नही अंदर से टूटते हैं।”
“खयालों में उसके मैंने बिता दी ज़िंदगी सारी,
इबादत कर नहीं पाया खुदा नाराज़ मत होना।”
“वो एक पल जिसे तुम सपना कहते हो,
तुम्हें पाकर मुझे ज़िंदगी सा लगता है।”
“तेरी सिर्फ एक झलक ने खरीद लिया हमें,
बहुत गुमान था हमें कि हम बिकने वालों में से नहीं है।”
“लोग कहते है की जो दर्द देता है वो ही दवा देता है,
पता नहीं ऐसी फालतू बातो को कौन हवा देता है।”
“तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे,
ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी मेहफिल में गुजार आये।”
“नहीं करूँगी आज के बाद मिन्नतें तेरी,
जब रब राज़ी होगा तो तू क्या हर चीज़ मेरी होगी।”
“उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।”
For More Status Love Status in Hindi